सड़क किनारे खड़े ट्रक एवं लग्जरी बस के बीच टक्कर- कई लोगों की..

सड़क किनारे खड़े ट्रक एवं लग्जरी बस के बीच टक्कर- कई लोगों की..
  • whatsapp
  • Telegram

गांधीनगर। सड़क किनारे खड़ा ट्रक एक बार फिर से बड़े हादसे का कारण बन गया है। सवारियां लेकर जा रही लग्जरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए लगभग 20 व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

सोमवार को खोडलधाम कागवाड और वीरपुर की दो दिवसीय यात्रा पर गए गुजरात के बोटाद जनपद के रामपुर तालुका के रहने वाले लोग लग्जरी बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रही यह लग्ज़री बस जब सोमवार की सवेरे वापसी में गुजरात के बोटाद जनपद में पहुंची तो उसकी टक्कर सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ हो गई। बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत होते ही जोरदार धमाका हुआ और मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

शोर शराबे को सुनकर आसपास के लोग तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। हादसा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे का शिकार हुए लोगों को बाहर निकलने में जुट गई।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए तकरीबन 20 व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हादसे का शिकार हुई लग्जरी बस के भीतर तकरीबन 50-60 लोग सवार थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top