कॉलेज चीफ निकला दिलफेंक- 17 छात्राएं बोली छूता था जबरन

नई दिल्ली। राजधानी के प्रतिष्ठित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के पूर्व चीफ पर 17 छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उनके साथ गंदी भाषा इस्तेमाल करने के अलावा अश्लील मैसेज भेजता था और उन्हें जबरन छूता था।
राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट आफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं ने पूर्व चीफ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर अपने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उस पर गंदी भाषा इस्तेमाल करने अश्लील मैसेज करने और जबरन छेड़ने का आरोप लगाया है।
पूर्व चीफ के यौन शोषण का शिकार हुई यह सभी स्टूडेंट इंस्टिट्यूट में ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप के अंतर्गत पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कर रही है।
यौन शोषण का शिकार हुई छात्राओं ने दावा किया है कि कॉलेज की महिला फैकेल्टी और अन्य कर्मचारी उनसे आरोपी की बात मानने के लिए उकसाती और दबाव डालती थी।
बताया जा रहा है कि कॉलेज स्टूडेंट के यौन शोषण के मामले में चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के मिला एफ बसंत कुंज नाथ पुलिस स्टेशन में जब 4 अगस्त को फिर दर्ज की गई थी तो वह उसी समय फरार हो गया था।

उसी दिन से दौड़ धूप कर रही पुलिस को फरार हुए चैतन्यानंद सरस्वती की उत्तर प्रदेश के आगरा में लोकेशन मिली है। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल शारदा इंस्टीट्यूट के बेसमेंट से चैतन्यानंद की एक वोल्वो कार जप्त की है, जिस पर यूनाइटेड नेशन की नंबर प्लेट लगी थी।