कोल्ड ड्रिंक ने एक ही परिवार के 4 बच्चों को पहुंचाया अस्पताल- 1 की मौत

पीलीभीत। बाजार से खरीद कर लाई गई कोल्ड ड्रिंक के पीने के कुछ देर बाद ही एक परिवार के चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में चारों बच्चों को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां थोड़ी देर बाद एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य का उपचार चल रहा है।
शुक्रवार को मिल रही खबरों के मुताबिक जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव निसरा का रहने वाला गुड्डू और जुम्मा का परिवार गांव की ही एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीद कर घर लाया था।
कोल्ड ड्रिंक को परिवार की 8 वर्षीय जोया, 9 वर्षीय हसन, 5 वर्षीय अलशिफा तथा एक अन्य बच्चे ने पिया था, कोल्ड ड्रिंक पीने के थोड़ी देर बाद ही बच्चों के पेट में दर्द होने के साथ उल्टियां होने लगी।
बच्चों की हालत देख बुरी तरह से घबराए परिजन तुरंत उन्हें लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को अस्पताल में भर्ती का उनका उपचार शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान जोया की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चों का उपचार जारी है।
बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। इस दौरान परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप लगाने और कार्यवाही से इनकार कर दिया।
कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि परिजनों की ओर से घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गई है।