सीएम के प्लेन की भुवनेश्वर में नहीं हो पाई लैंडिंग- कोलकाता डाइवर्ट

सीएम के प्लेन की भुवनेश्वर में नहीं हो पाई लैंडिंग- कोलकाता डाइवर्ट
  • whatsapp
  • Telegram

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री को लेकर जा रहे विमान की भुवनेश्वर में लैंडिंग नहीं हो पाई है, इसके बाद मुख्यमंत्री के विमान को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के पांच दिवसीय दौरे से आए उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी के विमान को सवेरे तकरीबन 9:45 पर भुवनेश्वर स्थित एयरपोर्ट पर उतरना था। क्योंकि मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में शामिल होने वाले थे।

लेकिन उन्हें लेकर जा रहे विमान की खराब मौसम की वजह से भुवनेश्वर में लैंडिंग नहीं हो पाई, जिसके चलते राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह को अपराह्न 3:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रसन्ना प्रधान ने कहा है कि भारी बारिश के बीच विमान तकरीबन 21 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा, जिसके बाद विमान को कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top