सीएम योगी की बड़ी कार्यवाही- आदेश नहीं मानने पर एडीएम सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर नियुक्ति विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आदेश नहीं मानने वाले पीसीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। अफसर का तबादला किया गया था, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं करते हुए नए स्थान पर जॉइनिंग नहीं की।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई केअंतर्गत नियुक्ति विभाग ने बिजनौर के एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए पीसीएस अधिकारी का तबादला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से देवरिया के लिए किया था, लेकिन उन्होंने नियुक्ति विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों का पालन नहीं किया और नए स्थान पर पहुंच कर जॉइनिंग नहीं की। जिसके चलते उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है।
वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह पिछले 3 साल से जनपद बिजनौर में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर जमे हुए थे, पिछले महीने की 30 मई को सरकार की ओर से किए गए ट्रांसफर के अंतर्गत एडीएम वित्त एवं राजस्व का तबादला बिजनौर से देवरिया कर दिया गया था। नियुक्ति विभाग के आदेश के बावजूद पीसीएस अधिकारी का बिजनौर की कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा था। तकरीबन एक महीना बीत जाने के बाद भी जब पीसीएस अधिकारी ने जॉइनिंग नहीं की तो नाफरमानी का मामला शासन तक पहुंच गया।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के आदेशों की नाफरमानी करने वाले अफसर के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश जारी किया। मुख्यमंत्री के आदेश पर नियुक्ति विभाग की ओर से आज की गई कार्रवाई के अंतर्गत पीसीएस अधिकारी अरविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।