महानवमी पर CM योगी ने किया कन्या पूजन- पांव धोकर लिया आशीर्वाद

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किये कन्या पूजन के अंतर्गत नौ कन्याओं एवं एक बटुक को चुनरी ओढ़ाई। भोजन करने के बाद कन्याओं एवं बटुक को दक्षिणा देकर विदा किया गया।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर कन्या पूजन किया, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भोजन के लिए आमंत्रित की गई नौ कन्याओं एवं एक बटुक को चुनरी ओढ़ाई। माथे पर रोली, चंदन एवं अक्षत आदि का तिलक करने के बाद मुख्यमंत्री ने उनके पांव धोकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अपने हाथों से भोजन के लिए आमंत्रित की गई कन्याओं एवं बटुक को भोजन परोसा। बाद में दक्षिणा देकर उन सभी को मंदिर से विदा किया गया। भोजन के दौरान मुख्यमंत्री इस बात को गंभीरता से देखते रहे कि किसी भी कन्या अथवा बटुक की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी नहीं रह जाए।