38वीं मर्तबा मथुरा पहुंचे CM योगी ने कृष्ण जन्म भूमि में की पूजा अर्चना

38वीं मर्तबा मथुरा पहुंचे CM योगी ने कृष्ण जन्म भूमि में की पूजा अर्चना

मथुरा। मथुरा और वृंदावन में चारों तरफ मची श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम के बीच 38वीं मर्तबा मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।

शनिवार को योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर मथुरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर योगीराज की पूजा अर्चना की है।


इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कान्हा बने बच्चों को गोद में लेकर दुलारा और उन्हें अपने हाथों से खीर खिलाई तथा उन्हें तिलक लगाने के साथ उन्हें मोती की माला भी पहनाई। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार के तौर पर खिलौने भी भेंट किये।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश और सनातन की पौराणिक विरासत को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा, क्योंकि दुष्पवृत्तियां देश को कमजोर करना चाहती है, इसी के चलते जाति क्षेत्र और भाषा के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमें संरक्षण के लिए अपने आप को समर्पित करना होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top