बोले CM फुटवियर व लेदर विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनेगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को फुटवियर व लेदर उद्योग में वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में नई नीति तैयार की जा रही है। 'डिज़ाइन टू डिलीवरी' मॉडल के साथ एकीकृत इकोसिस्टम विकसित होगा, जिससे 22 लाख रोजगार सृजित हो सकते हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स, क्लस्टर आधारित विकास और सहायक इकाइयों जैसे बकल्स, सोल, लेस आदि को बढ़ावा देने के निर्देश दिए तथा मशीनरी निर्माण और स्किलिंग पर भी बल दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि औद्योगिक भूमि आवंटन के लिए ‘लीज रेंट मॉडल’ पर विचार और ई-नीलामी की पारदर्शी प्रणाली लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति का क्रियान्वयन पूरी तरह डिजिटल और सिंगल विंडो सिस्टम से होगा।
Next Story
epmty
epmty