CM का ऐलान- मेरे राज्य में नहीं बचा एक भी अत्यंत गरीब- बना पहला स्टेट

तिरुवनंतपुरम। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के भीतर राज्य में अब एक भी व्यक्ति के अत्यंत गरीब नहीं रहने का ऐलान किया है, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार का दावा है कि केरल ऐसा पहला राज्य है जहां कोई भी व्यक्ति अत्यंत गरीब नहीं रहा है।
शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विधानसभा में एलान करते हुए राज्य को अत्यधिक गरीबी से मुक्त होने की औपचारिक घोषणा की है।
उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2021 में अत्यधिक गरीबी हटाने के लिए अत्यधिक गरीबी उन्मूलन परियोजना शुरू की गई थी, इसके अंतर्गत उस समय 64006 परिवारों की पहचान की गई थी।
पिनाराई विजयन सरकार ने दावा किया है कि पिछले 4 सालों के भीतर अत्यधिक गरीब परिवार दर्ज किए गए इन लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाल लिया गया है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 25 अक्टूबर को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर कहा था कि उनके राज्य अत्यधिक गरीबी से मुक्त हो गया है और 1 नवंबर को केरल पूर्वी या स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा के विशेष सत्र में वह इसका विधिवत ऐलान करेंगे।


