CM का ऐलान-राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर 11 दिन मनेगा जश्न

देहरादून। उत्तराखंड की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले रजत जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत 11 दिन राज्य में जश्न मनाया जाएगा।
शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि आगामी 1 साल के भीतर राज्य में 12000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा, इसके लिए सरकार की ओर से काम चल रहा है।
उन्होंने बताया है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी की दरों में कमी आई है, उत्तराखंड बनने के बाद राज्य में रह रहे लोगों की प्रति व्यक्ति आई 17 गुना बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने बताया है कि उत्तराखंड राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर 3 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विशेष संबोधन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 9 नवंबर को आयोजित होने वाले जश्न में शामिल होंगे। उन्होंने बताया है कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 नवंबर को उत्तराखंड आने का कार्यक्रम था जो अब संशोधित हो गया है।


