कई जगह बादल फटने से पानी का सैलाब- रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा ...

श्रीनगर। डोडा जनपद में कई स्थानों पर हुई बादल फटने की घटनाओं के बाद आए पानी के सैलाब के साथ दर्जन भर से अधिक लोगों के घर बह गए हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति के चलते वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्पन्न हुए हालातों को ध्यान में रखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है।

जम्मू के डोडा जनपद में आज कई स्थानों पर हुई बादल फटने की घटनाओं के बाद अचानक आए पानी के सैलाब के साथ 10 से 15 घर बह गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डोड़ा में हुई बादल फटने की घटना के दौरान घरों के गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो अन्य की मौत लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ की चपेट में आकर हुई है।
बाढ़ से रिहायशी इलाकों एवं अन्य संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। राज्य में कई सड़के और रेल सेवाएं पूरी तरह से ठप है। बटोटे- किश्तवाड़ नेशनल हाईवे को भी बारिश से उत्पन्न हालातों की वजह से बंद कर दिया गया है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।