बादल फटने से पानी का सैलाब- चहुंओर मची तबाही- एक की मौत, कई लापता

बादल फटने से पानी का सैलाब- चहुंओर मची तबाही- एक की मौत, कई लापता

मंडी। मानसून अब पब्लिक के लिए बुरी आफत बनता जा रहा है। चार स्थानों पर हुई बादल फटने की घटनाओं ने पानी का सैलाब ला दिया। जिससे चहुंओर तबाही मच गई, पानी के सैलाब में कुछ लोग लापता हो गए, एक व्यक्ति की मौत हो गई, बादल फटने की घटना से उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए स्कूल कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में बीती रात चार स्थानों पर हुई बादल फटने की घटनाओं के बाद इलाके में पानी का सैलाब आ गया। बादल फटने से मची चहुंओर तबाही में लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है।


बाढ़ और लैंडस्लाइड से अभी तक एक व्यक्ति की मौत होने और कुछ के लापता होने तथा दर्जन भर से ज्यादा लोगों के बाढ़ के पानी में फंसे होने की सूचनाएं मिल रही है।

पानी के सैलाब ने लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ अन्य आफत की भी सौगात दी है। भारी बारिश को देखते हुए मंडी डीसी ने आज मंगलवार को जनपद के सभी स्कूल कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया है।

बादल फटने की घटनाओं के बाद सक्रिय हुई एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने विभिन्न परेशानियों में फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top