किश्तवाड़ में फटा बादल- बाढ से भयानक तबाही- 2 पुल एवं कई मकानों के....

श्रीनगर। किश्तवाड़ जनपद में हुई बादल फटने की घटना के साथ आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा कर रख दी है। दो पुलों के साथ-साथ अनेक लोगों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने और राहत कार्य शुरू करने के लिए टीमों को मौके पर भेजा है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जनपद के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। इस घटना में भारी जान माल का नुकसान होने की आशंका है। बादल फटने की यह घटना मछेल माता यात्रा मार्ग पर स्थित पदर उपखंड में होना बताई गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार बादल फटने की घटना के बाद की चिशोती गांव में अचानक बाढ़ आ गई है, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है और दो पुल भी भारी बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारी संख्या में जान माल के नुकसान की आशंका है।