चौकी चौरा में फटा बादल- पानी के सैलाब से मची तबाही- 200 से ज्यादा..

श्रीनगर। राज्य के अखनूर के चौकी चौरा में अचानक हुई बादल फटने की घटना के बाद पानी का सैलाब आ गया जो तकरीबन 200 घरों के भीतर घुस गया। पानी के सैलाब के घरों में घुसने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है।
बुधवार को मिल रही खबरों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अखनूर इलाके के चौकी चौरा क्षेत्र में तड़के हुई बादल फटने की घटना के बाद सुमाहखड़ यानी नाला भर गया। जिससे अखनूर के सुमास, सुंगल, पंगयाडी और रामनगर कॉलोनी के अलावा बोमाल क्षेत्र के तकरीबन 200 से भी अधिक घरों के भीतर पानी घुस गया।
पानी के सैलाब की वजह से सुमाह में जेजेएम के तहत बनाई गई ट्यूबवेल की दीवार टूट गई। उधर अखनूर से गोपाला और पंगयाडी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली दोनों पुलिया भी बाढ़ की चपेट के बाढ़ के पानी की चपेट में आकर टूट गई, जिससे पंगयाडी और गोपाला गांव का संपर्क कट गया है। पुलिया टूटने से तकरीबन 400 लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
बादल फटने की घटना के के बाद चिनाब नदी का जल स्तर जो बुधवार की सवेरे 44 फीट वह अब घटकर 42 रह गया है। चिनाब नदी के किनारे स्थित गड़खाल पंचायत के फत्तू कोटली क्षेत्र में फिर से जलमग्नता बढ़ गई है। बाढ़ के पानी में फंसे 25 लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं