फटा बादल- मची तबाही- निर्माणाधीन होटल को नुकसान- बहे मजदूर

फटा बादल- मची तबाही- निर्माणाधीन होटल को नुकसान- बहे मजदूर

उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाइवे पर बादल फटने से बड़ी तबाही मच गई है, होटल निर्माण स्थल के तबाह होने के साथ-साथ कई मजदूर लापता हो गए हैं। लापता मजदूरों की तलाश में प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

रविवार को भी उत्तराखंड में देर रात से हो रही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे पर पालीगाड ओजरी डाबर कोट के बीच सिलाई बैंड के पास हुई बादल फटने की घटना से आए पानी के सैलाब से भारी तबाही मच गई है।


इलाके में हो रहे होटल निर्माण साइट को भारी नुकसान पहुंचा है, बादल फटने की इस घटना के बाद आए पानी के सैलाब में कई मजदूर लापता हो गए हैं।

प्राकृतिक आपदा की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया है।

उत्तर काशी के जिला अधिकारी प्रशांत आर्य का कहना है कि अभी तक 8 से 9 लोगों के लापता होने की खबर मिल रही है और यह सभी नेपाली मूल मजदूर है।

उन्होंने बताया है कि प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने लापता हुए लोगों की खोज भी शुरू कर दी गई है। इस बीच 10 अन्य श्रमिकों को रेस्क्यू कर पालीगाड लाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top