फटे बादल ने मचाई तबाही- तीन की मौत- घरों में घुसा मलबा- गाड़ियां दबी

मंडी। एक बार फिर से हुई बादल फटने की घटना ने इलाके में भारी तबाही मचाई है। जेल रोड के साथ लगने वाले नाले ने शहर में जमकर अपना कहर बरपाया है। बादल फटने के बाद आई तबाही के हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। घरों के भीतर मलबे में फंसे दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में एक बार फिर से सोमवार की रात हुई बादल फटने की घटना के बाद आए पानी के सैलाब ने जमकर कहर बरपाया है।
जेल रोड के साथ लगते नाले में बहकर आया मलबा लोगों के घरों में घुस गया, निचली मंजिल में सो रहे 15 लोग घरों के भीतर घुसे मलबे में 15 लोग फंस गए।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मंगलवार की सवेरे घरों के भीतर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
मंडी शहर के अलग-अलग इलाकों में दो दर्जन से अधिक गाड़ियां बादल फटने की घटना के बाद पानी के साथ बहकर आए मलबे में दब गई। चंडीगढ़- मनाली फोरलेन दवाड़ा के पास बंद हो गया।