बंद कूड़ा डलावघर को सुन्दर पार्क में बदला- मंत्री कपिल ने किया उद्घाटन

बंद कूड़ा डलावघर को सुन्दर पार्क में बदला- मंत्री कपिल ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुजफ्फरनगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 11 में स्थित ईदगाह तिराहा प्रेमपुरी पर नवनिर्मित पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। इस खास मौके पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ इस पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि वह इस नगर के विधायक हैं और राज्य सरकार में उन्हें मंत्री का दर्जा प्राप्त है। वे नगर की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं और उन्हें हल करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से जो गंदगी और अव्यवस्था थी, उसे अब हटाया जा चुका है, और अब इस नगर के सौंदर्यकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के सहयोग की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि वह भी इस अभियान में उनका साथ देंगी। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में नगर में कई और विकास कार्य किए जाएंगे। इनमें रामलीला टीले पर नाले का पुनर्निर्माण, प्रेमपुरी में गांधी पार्क का पुनर्निर्माण और कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुजफ्फरनगर आमंत्रित किया जाएगा।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने की। उन्होंने इस कार्य में क्षेत्रीय सभासद प्रशांत चौधरी और उनके पिता जयवीर सिंह चौधरी का योगदान विशेष रूप से सराहा। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि अन्य सभासदों के सहयोग से इस पार्क और तिराहे का निर्माण संभव हो पाया है और अब यह क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित किया जा रहा है। नगर के सौंदर्यकरण व विकास के इस अभियान में आप सभी का सहयोग एवं सहभागिता सराहनीय है। उन्होंने आह्नान करते हुए कहा कि हम मिलकर अपने मुज़फ्फरनगर को और स्वच्छ, सुंदर व विकसित बनाने में सकारात्मक विचारधारा के साथ काम करें। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने नगरवासियों से अपील की कि वे सरकार के प्रतिनिधियों का सहयोग करें और सफाई जैसे कार्यों में योगदान दें, तभी नगर में स्वच्छता अभियान और प्रगति संभव हो सकती है। गौरव स्वरूप ने यह भी बताया कि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से साढ़े सात लाख रुपये की राशि से यहां की विद्युत व्यवस्था में सुधार कराया है। इसके साथ ही इस कार्य में कुछ लोगों ने भी पालिका का सहयोग किया है। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय सभासद प्रशांत चौधरी ने कहा कि यह कार्य इतना आसान नहीं था, इसके लिए टाउनहाल से लखनऊ तक भागदौड़ करनी पड़ी। कहा कि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारियों और सदस्यों के प्रयासों से मुजफ्फरनगर का भविष्य और भी उज्जवल नजर आ रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद मोहित मलिक, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, व्यापारी दिनेश बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता कपिल कुमार, ठेकेदार रोबिन गोयल, रजनीश गोयल, सुधीर जैन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top