ई-रिक्शा चार्जिंग करते समय लगे करंट से 11वीं के स्टूडेंट की मौत

ई-रिक्शा चार्जिंग करते समय लगे करंट से 11वीं के स्टूडेंट की मौत

बिजनौर। चार्ज करने के लिए लगाई गई ई रिक्शा में दौड़े करंट की चपेट में आकर 18 साल के 11वीं क्लास के स्टूडेंट की मौत हो गई है। अचानक से स्टूडेंट का हाथ ई रिक्शा से टच हो गया था।

जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव रुखडियो का रहने वाला हेमराज मंगलवार की देर रात ई रिक्शा चलाने के बाद घर लौटा था, पूरे दिन ई रिक्शा चलाने की वजह से डाउन हुई बैटरी चार्ज करने के लिए उसने ई रिक्शा को चार्जिंग पर लगा दिया था।

रात के समय हेमराज का 18 वर्षीय बेटा ग्यारहवीं का स्टूडेंट आशीष टायलेट जाने के लिए जब उठा तो अचानक उसका हाथ ई रिक्शा से टच हो गया। बिजली के तार से ई रिक्शा में करंट आ रहा था, जिससे 11वीं कक्षा के स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग हेमराज के घर पहुंच गए। 11वीं कक्षा के स्टूडेंट की मौत से परिवार जनों में मातम पसरा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top