विधानसभा में घमासान-भिडे भाजपा तृणमूल MLA-BJP सचेतक घायल

विधानसभा में घमासान-भिडे भाजपा तृणमूल MLA-BJP सचेतक घायल
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से विधानसभा में तीखा भाषण दिया गया। इस दौरान हुए हंगामे के बीच भाजपा और तृणमूल विधायक आपस में भिड़ गए। भाजपा के मुख्य सचेतक इस भिड़ंत में घायल हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के भीतर जमकर बवाल हुआ है। हंगामे के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस विधायकों की आपस में झड़प हो गई, जिससे मामला धक्का मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया। हालात ऐसे हुए कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आगे बढ़कर विधायकों को शांत करना पड़ा।

विधानसभा के भीतर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों की झड़प से पहले जब विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा विधायक एवं सदन में मुख्य सचेतक डॉक्टर शंकर घोष को निलंबित करने का फरमान जारी करते हुए उन्हें बाहर निकालने के लिए जब मार्शल बुलाए तो हालत बिगड़ गए।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करते हुए कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में बंगाली प्रवासी कामगारों पर हमले की निंदा का प्रस्ताव पारित करने की कोशिश कर रही थी।

सदन में हो रहे भारी हंगामे के बीच जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलने के लिए उठी तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बंगाल विरोधी होने और बंगालियों के उत्पीड़न पर चर्चा को रोकने का आरोप लगाया।

विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री ने भाजपा को भ्रष्ट लोगों की पार्टी बताते हुए कहा कि यह वोट चोरों की पार्टी है और सबसे बड़ी डकैत है। हमने संसद में देखा है कि कैसे उन्होंने हमारे सांसदों को परेशान करने के लिए सीआईएसफ का इस्तेमाल किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top