दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में झड़प- पुलिस ने भांज दी लाठियां

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में झड़प- पुलिस ने भांज दी लाठियां

बस्ती। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कंपनी बाग के पास श्रद्धालुओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई। हुड़दंग मचाने वालों को खदेड़ने के लिए जब पुलिस ने लाठियों का सहारा लिया तो मौके पर भगदड़ मच गई, जिससे एक युवक के सिर में चोट आई है।

बुधवार की तड़के बस्ती शहर में अमहट घाट की तरफ जा रहे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने बनाई गई व्यवस्था में बाधा डालने का प्रयास किया, पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस के साथ नोक झोक करने पर उतारू हो गए।

स्थिति बिगड़ते हुए देखकर हरकत में आई पुलिस ने लाठियां उठाई और हंगामा कर रहे लोगों पर भांजनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

लाठी चार्ज की जानकारी मिलते ही सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी मौके पर पहुंचे। दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने पुलिस की लाठी चार्ज की कार्यवाही के विरोध में तकरीबन 25 मिनट तक धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।

बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और सड़क पर लगे जाम को हटाया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top