मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर बवाल - पथराव में पुलिस के चोट

मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर बवाल - पथराव में पुलिस के चोट
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर हुए बवाल में उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव की चपेट में आकर कई पुलिस वालों के सिर फूटकर लहू लुहान हो गए हैं। बवाल काट रही भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है। घायल हुए पुलिस वालों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बवाल को देखते हुए कस्बे में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं में बंद कर दी गई है।

शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर के चौंमू शहर में सवेरे तकरीबन 3:00 बजे मस्जिद के पास लोहे की रेलिंग लगाकर बाउंड्री बनाने का काम शुरू करने को लेकर विवाद हो गया है। सड़क किनारे लगे पत्थरों को हटाकर वहां रेलिंग लगाने को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को समुदाय के समुदाय विशेष के लोगों की पुलिस प्रशासन के साथ वार्ता भी हुई थी। जिसमें समुदाय ने स्वयं पत्थर हटाने पर सहमति जताई थी।

लेकिन शुक्रवार की सवेरे जब पत्थर हटाने के बाद समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मस्जिद के पास लोहे की रेलिंग लगाकर बाउंड्री बनाने का काम शुरू किया गया तो इसे लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। भीड़ द्वारा किए गए पथराव की चपेट में आकर कई पुलिस वालों के सिर फूटकर लहूलुहान हो गए। बवाल काटती भीड़ की वजह से हालात बिगड़ते देख हरमाड़ा, चौंमू, विश्वकर्मा और दौलतपुरा सहित आसपास के कई पुलिस थानों के अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बवाल की इस घटना में घायल हुए 6 पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मौके पर चार से ज्यादा थानों के पुलिसकर्मी तैनात करते हुए कस्बे में 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top