क्रिश्चियन ऑफिसर का गुरुद्वारा जाने से इनकार-SC ने सेना से बर्खास्त

क्रिश्चियन ऑफिसर का गुरुद्वारा जाने से इनकार-SC ने सेना से  बर्खास्त
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। गुरुद्वारा जाने से इनकार करने वाले क्रिश्चियन आर्मी ऑफिसर को जोरदार फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारी को इंडियन आर्मी से बर्खास्त कर दिया है। नौकरी से बाहर किए गए अधिकारी को अदालत ने झगड़ालू होने के साथ आर्मी के लायक नहीं माना है।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने सेमुअल कमलेश नामक क्रिश्चियन आर्मी को जमकर फटकार लगाते हुए सेना से बर्खास्त कर दिया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जय माल्या बागची की बैंच ने इंडियन आर्मी द्वारा क्रिश्चियन आर्मी को गुरुद्वारा नहीं जाने पर मिलिट्री की नौकरी से हटाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि बर्खास्त किए गए आर्मी ऑफिसर ने अपने साथी सिख सैनिकों की आस्था का सम्मान नहीं किया।

अदालत ने कहा है कि बर्खास्त किए गए सैन्य अधिकारी का यह आचरण गंभीर अनुशासनहीनता है और सेना जैसी संस्था में इस प्रकार की हरकतें किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि आप किस तरह का संदेश दे रहे हैं? आपने अपने सैनिकों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया है। आपका धार्मिक अहंकार इतना अधिकता की अपने दूसरों की परवाह ही नहीं की?

Next Story
epmty
epmty
Top