चाइनीज मांझे का कहर-चपेट में आने से कटी नाक-चौराहे पर हादसा

चाइनीज मांझे का कहर-चपेट में आने से कटी नाक-चौराहे पर हादसा

जौनपुर। तमाम कोशिशों के बावजूद चाइनीज मांझे पर लगाम नहीं लगने की वजह से यह अपने कहर को जारी रखे हुए हैं। काम निपटाकर घर लौटते वक्त चाइनीज मांझे की चपेट में आकर नाक कटने की वजह से घायल हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सिकरारा के अहिरौली गांव के रहने वाले घनश्याम विश्वकर्मा बराई पार से अपना काम निपटाकर वापस लौट रहे थे। चौराहे से कुछ मीटर पहले ही वह कटी पतंग के चाइनीज मांझे की चपेट में आ गये। सड़क से होकर गुजर रहा मांझा उनकी नाक पर लगा जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।

घटना के बाद घनश्याम को तत्काल एक स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कटी नाक को जोड़ने के लिए घनश्याम को पांच टांके लगाए। इसके बाद बह खून रुक सका। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर व्यक्ति के घायल होने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही चाइनीज मांझे की चपेट में आकर प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक की मौत हो चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top