चलती स्कूल वैन का गेट खुलने से सड़क पर गिरे बच्चे- प्रबंधक ने बच्चों..

चलती स्कूल वैन का गेट खुलने से सड़क पर गिरे बच्चे- प्रबंधक ने बच्चों..

बाराबंकी। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन का गेट अचानक खुलने से दो बच्चे उससे गिरकर घायल हो गए हैं। जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रबंधक ने हादसे का ठीकरा बच्चों के सिर फोड़ते हुए कहा है कि बच्चों की मौज मस्ती की वजह से यह हादसा हुआ है।

बाराबंकी के रामनगर स्थित एबीपीएम विद्यालय की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही वैन का पिछला गेट अचानक खुल गया।


घटना के समय वैन के भीतर सवार तकरीबन एक दर्जन बच्चों में से गणेशपुर निवासी शिवम अग्रवाल का 6 वर्षीय पुत्र गौरिक एवं बदनपुर निवासी दान सिंह का 6 वर्षीय बेटा अक्षत सड़क पर गिर गए। गनीमत इस बात की रही कि जिस वक्त बच्चे स्कूल वैन का गेट खुलने से सड़क पर गिरे, उस वक्त सड़क पर कोई अन्य गाड़ी नहीं आ रहा आ रही थी।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। वैन से गिरकर घायल हुए बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि महीनों से गाड़ी का गेट खराब था, इसकी शिकायत बार-बार किए जाने के बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया।

अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय मोटी फीस वसूलने के साथ बच्चों को कापी किताबें तथा ड्रेस आदि विशेष दुकानों से खरीदने को मजबूर करता है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त है।

उधर विद्यालय के प्रबंधक संतोष तिवारी ने इस हादसे का ठीकरा बच्चों के सिर फोड़ते हुए कहा है कि वैन का गेट खराब था, जिसे ठीक करवा दिया गया था, लेकिन बच्चों की मौज मस्ती की वजह से अंदर से वैन गेट खुल गया और यह घटना हो गई।

उन्होंने दावा किया है कि घायल हुए बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराकर उनका ट्रीटमेंट कराया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top