गंगा में डूबने से बालक की हुई मौत- मचा कोहराम

भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर घाट पर सोमवार को गंगा में डूबने से दस वर्षीय बालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामपुर घाट पर स्नान करने गए अनमोल (10) की गंगा में डूबने से मौत हो गई। शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि कोतवाली के भगवतपुर गांव के पूर्व प्रधान का भांजा अनमोल अपने छोटे मामा के साथ गंगा स्नान करने रामपुर गंगा घाट गया था। जहां स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया।
बालक के डूबते ही हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रयास कर पानी में डूबे बालक को खोज लिया गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
अनमोल मूल रूप से जिले के ही देवनाथपुर से सटे सम्हई गांव का रहने वाला है। रविवार को ही ननिहाल आया था। तीन पुत्रियों के बीच वह इकलौता पुत्र था।