बुक कराया चिकन- पार्सल कर दिया गोमांस- स्टेशन पर जब्त होते ही हड़कंप

वडोदरा। अमृतसर से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भेजे जा रहे तकरीबन 1200 किलो गोमांस को इनपुट के आधार पर वडोदरा रेलवे स्टेशन पर जब्त किया गया है। जब्ती करण की यह कार्यवाही संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब एवं एफएसएल से मिली सूचना के आधार पर की गई थी। बरामद किया गया गोमांस चिकन बताकर पार्सल किया गया था।

वडोदरा के रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत संयुक्त गोरक्षा दल पंजाब एवं एफएसएल की सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पर छापामार कार्यवाही करते हुए 16 पेटी गोमांस जब्त किया गया है। यह बड़ी कार्यवाही उस समय अंजाम दी गई जब संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब के प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने वडोदरा में सक्रिय नेहा पटेल को पार्सल के माध्यम से मुंबई सेंट्रल गोमांस भेजे जाने की सूचना दी थी ।
दी गई जानकारी में कहा गया था कि अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जा रही गोल्डन टेंपल ट्रेन के आखिरी डिब्बे में गई पेटियों में भरकर गोमांस भेजा जा रहा है।

इस सूचना पर नेहा पटेल ने तुरंत डी स्टाफ के कौशल गोंडालिया को जानकारी दी, इसके बाद टीम ने ट्रेन से 16 पेटी गोमांस को जब्त किया है ।
जानकारी मिल रही है कि जब्त किया गया गोमांस चिकन बताकर अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के लिए पार्सल किया गया था।