चेक बाउंस मामला-भाजपा विधायक के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

चेक बाउंस मामला-भाजपा विधायक के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

इंदौर। एमपी- एमएलए कोर्ट की ओर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए अदालत ने MLA को अरेस्ट कर 16 सितंबर को कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं।

मध्यप्रदेश की भोजपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मंत्री रहे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ इंदौर की एमपी- एमएलए की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से जारी किए गए निर्देशों में अदालत ने भाजपा विधायक को गिरफ्तार कर 16 सितंबर को अदालत में पेश करने को कहा है।


भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ चेक बाउंस के 70 से भी ज्यादा मामले अदालत में लंबित है, ज्यादातर मामले हाई कोर्ट तक जा चुके हैं, कुछ में विधायक को राहत भी मिली है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गई है।

धारा 420, 409 तथा 120 बी के तहत जारी किए गए वारंट की बाबत बताया गया है कि बार-बार नोटिस के बाद भी भाजपा विधायक अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top