हाईवे पर बस की टक्कर से पलटी चार्टर्ड बस- कई पैसेंजर....

भोपाल। राजधानी आ रही चार्टर्ड बस पीछे से आई बस की टक्कर से भोपाल- इंदौर हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही बस में सवार पैसेंजर में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटी बस में फंसे लोगों में से घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रविवार की सवेरे भोपाल- इंदौर हाईवे पर आष्टा के पास अरनिया गाजी जोड़ पर हुए हादसे में इंदौर से चलकर भोपाल जा रही चार्टर्ड बस में पीछे से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती आ रही बस में बेकाबू होकर टक्कर मार दी।

यह हादसा उस समय हुआ जब चार्टर्ड बस से पैसेंजर नीचे उतर रहे थे, उसी वक्त पीछे से आ रही दूसरी बस में चार्टर्ड बस में टक्कर मार दी।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद एसडीओपी आकाश अमलकर पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।।
एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने बताया है कि टक्कर के बाद पलटी चार्टर्ड बस में फंसे लोगों को स्थानीय नागरिकों की सहायता से निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।