मां भगवती की ज्योति यात्रा में बज रहे गाने को लेकर बवाल- पथराव में..

मां भगवती की ज्योति यात्रा में बज रहे गाने को लेकर बवाल- पथराव में..

लखनऊ। राजधानी के पारा इलाके की सदरौना काशीराम कॉलोनी में निकाली जा रही मां भगवती की ज्योति यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे गाने को लेकर बवाल हो गया। नशे में धुत्त दो युवकों ने ज्योति यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया, जिसकी चपेट में आकर घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले उपद्रवी घटना स्थल से फरार हो गए।

राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के इलाके सदरौना काशी नाम कॉलोनी में बुधवार की देर रात मां भगवती की ज्योति यात्रा निकाली जा रही थी, शोभा यात्रा में शामिल डीजे पर जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे गाना बज रहा था, नशे में धुत्त दो युवकों ने इस गाने का विरोध शुरू कर दिया, मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने ज्योति यात्रा पर पथराव कर दिया।

इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पथराव की चपेट में आकर अक्षय पाल, अंशु गौतम और सत्यम पाल घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही हुड़दंगी घटना स्थल से फरार हो गए। आरोपियों पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद आगे बढ़ी यात्रा के संपन्न होने पर देवी जागरण हुआ, पूरे कार्यक्रम में पुलिस तैनात रही।

Next Story
epmty
epmty
Top