AAP नेता की मौत पर बवाल- पथराव में फटा SHO का सिर- पुलिस से भिड़े..

गोरखपुर। आम आदमी पार्टी के नेता की ट्रीटमेंट के दौरान हुई मौत के बाद बवाल मच गया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन एवं आप नेता हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करने लगे। पुलिस के समझाने पर आक्रोशित कार्यकर्ता उसके साथ भिड़ गए। इस दौरान हुए पथराव की चपेट में जाकर SHO का सिर फट गया, जिन्हें तत्काल उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंगलवार को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मेरीगोल्ड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए रामपुर नयागांव निवासी आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 14 राजेंद्र प्रसाद नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़े बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी कुंज बिहारी निषाद अपने साले के साथ मोहल्ले में ही रहने वाले अभिषेक पांडे के घर बकाया रुपए मांगने गए थे।
इस दौरान अभिषेक ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर कुंज बिहारी और उनके साल पर हमला बोल दिया था, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
मंगलवार को इलाज के दौरान हुई आप नेता की मौत में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों एवं आम आदमी पार्टी के नेता हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।
आरोप है कि पुलिस जब डेड बॉडी को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजने लगी तो आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस के साथ भिड़ गए।
इस दौरान पथराव शुरू हो गया। पत्थर लगने से SHO शशि भूषण राय का सिर फट गया। पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उन्हें सहारा देकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद सख्ताई बरतने वाली पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बवाल काट रही भीड़ को डंडे के सहारे वहां से खदेड़ा।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।