चोरी की बिजली को लेकर बवाल- दो पक्षों में चले लाठी डंडे- हुआ पथराव

चोरी की बिजली को लेकर बवाल- दो पक्षों में चले लाठी डंडे- हुआ पथराव
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर घर रोशन करने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें दोनों तरफ से लाठी डंडे चले, इस दौरान किए गए पथराव की चपेट में आकर घायल हुए 10 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंद्रपुरी में बिजली के तारों पर कटिया लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि चंद्रपुरी गांव के रहने वाले अशोक पुत्र राजेश ने अपने मकान की छत से देखा कि पड़ोस में रहने वाले शिवम पुत्र रामपाल, अंकित पुत्र कैलाश और कमल पुत्र राजेंद्र चोरी की बिजली के इस्तेमाल के लिए खंबे पर चढ़कर कटिया डाल रहे हैं।

अशोक ने जब चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर घर रोशन करने का विरोध किया तो बिजली के तारों पर कटिया डाल रहे युवक बुरी तरह से भड़क गए और वह अशोक के साथ गाली गलौज करने लगे।

मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर अशोक के परिजन और गांव के अन्य लोग उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे और पथराव शुरू हो गया।

संघर्ष की वारदात होते ही इलाके में भगदड़ सी मच गई, मारपीट और लाठी डंडों की चपेट में आकर राजू, नरेंद्र, रवि, अंकित, मोनू और दो महिलाओं सहित कुल 10 लोग घायल हो गए।

मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में घायल हुए लोगों को पहले स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां से सभी घायल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए।

शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि संघर्ष की इस वारदात की बाबत पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से तहरीर लेकर घायलों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top