कूड़ा उठाने को लेकर बवाल- नगर निगम कर्मी का सिर फोड़ा- थाने का घेराव

लखनऊ। राजधानी के अलीगंज में कूड़ा उठाने को लेकर हुए विवाद में नगर निगम के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। इसके बाद नाराज हुए सफाई कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
रविवार की सवेरे तकरीबन 10:30 बजे राजधानी अलीगंज के सेक्टर बी में स्थित सेंट माइकल स्कूल के पास कूड़ा उठाने की शिकायत कंट्रोल रूम में पहुंची थी।
इसके बाद नगर निगम की तरफ से साफ सफाई के लिए अधिकृत एजेंसी के कर्मचारी आनंद वाल्मीकि को कूड़ा उठाने के लिए मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि कूड़ा उठाकर जब सफाई कर्मी वहां से निकलने लगे तो उसी समय पहुंचे युवक ने अपने घर के पास पड़े कूड़े को उठाने को कहा।
सफाई कर्मी ने टाल मटोल की नीति अपनाते हुए दोबारा आकर जब कूडा उठाने की बात कही तो गाली गलौज के उसके साथ तीन-चार लड़कों ने मारपीट कर दी।
आरोप है कि इस दौरान लड़कों ने पत्थर उठाकर मार दिया, जिससे कर्मचारी का फिर फूट गया। मौके पर पहुंची पुलिस मेडिकल के लिए सफाई कर्मी को अस्पताल ले गई।
इसके बाद नाराज हुए कर्मचारियों ने अलीगंज थाने पहुंचकर पुलिस का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की डिमांड की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कह कर मामले को शांत कराया।