लड़की पर कमेंट को लेकर बवाल- दो पक्षों की मारपीट में बहा खून

गाजियाबाद। लड़की पर किए गए गलत कमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच हुए बवाल में दोनों तरफ से जमकर मारपीट की गई। इस दौरान लाठी डंडे तथा ईंट पत्थरों की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सिलसिले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव भूडगढी इलाके में लड़की पर किए गए गलत कमेंट को लेकर आधी रात के बाद दो पक्षों में घमासान हो गया।
बताया जा रहा है कि एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली लड़की पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी, इस बात का मोहल्ले वालों ने विरोध किया। लेकिन इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जिशान अपने दोस्तों के साथ युवती की पोस्ट पर गलत कमेंट करता था। जिसका पता चलने पर लड़की के घरवालों के साथ अन्य गांव वालों ने भी विरोध किया।
दो पक्षों के बीच लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने की जानकारी पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को मौके से खदेडकर मामले को शांत किया।
थाना प्रभारी के मुताबिक घटना के सिलसिले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों तरफ से 11 लोग नामजद किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि फिलहाल इलाके में माहौल शांत है।
लेकिन पुलिस की निगरानी बनी हुई है, जिससे दोबारा से दोनों पक्षों के बीच कोई वारदात अथवा तनाव उत्पन्न नहीं हो सके।