जेल से छूटने के बाद सड़कों पर हुड़दंग- RLD जिलाध्यक्ष के चार भाई अरेस्ट

जेल से छूटने के बाद सड़कों पर हुड़दंग- RLD जिलाध्यक्ष के चार भाई अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। जेल से जमानत पर छूटने के बाद सड़कों पर हुडदंग मचाने, फायरिंग और आतिशबाजी करने के आरोप में राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष के चार भाइयों के साथ उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है। बड़े पैमाने पर हुई इस धरपकड़ से राजनीतिक हल्कों में हड़कंप मच गया है।

मंगलवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद मेरठ के किठौर के रहने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक और मंत्री रहे शाहिद मंजूर के रिश्तेदार शम्स परवेज और रालोद जिला अध्यक्ष मतलूब गोड के बीच वर्ष 2000 में हुए अध्यक्ष के चुनाव में मतलूब गोड को मिली हार के बाद उनके समर्थकों ने शम्स परवेज के घर पर फायरिंग की थी। इस मामले में मतलब गोड के चार भाइयों फारूक, कलुआ, मारूफ और नईम को दोषी मानते हुए अदालत ने 21 मार्च 2025 को 6 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी को जमानत दे दी थी।


बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम रालोद जिला अध्यक्ष मतलब गोड के चारों भाई फारूक, कलुआ, मारूफ और नईम जब जेल से निकलकर बाहर आए तो उनके समर्थकों ने एक तरह से उनका विजयी जुलूस निकाला। इस दौरान खूब नारेबाजी की गई और आतिशबाजी छोड़कर जेल से बाहर आने की खुशी मनाई गई, इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया।

जेल से छूटने के बाद विजय जुलूस के रूप में चारों भाइयों को गाड़ियों के काफिले के साथ किठौर लाया गया। शहर के बाहरी छोर पर 30 से अधिक गाड़ियों के साथ समर्थक भी उनके आने का इंतजार कर रहे थे।


चारों भाइयों को कारों के काफिले के साथ घर ले जाते समय समर्थकों द्वारा गाड़ियों की सनरुफ और खिड़कियों से बाहर निकल कर खूब स्टंट किया गया।

मंगलवार को जिसके चलते पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत चारों भाइयों और उनके कई समर्थको को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने पांच गाड़ियां भी अपने कब्जे में ली है।

उधर रालोद जिला अध्यक्ष मतलब गोड ने फायरिंग से इनकार करते हुए कहा है कि जो समर्थक थे, हम उनमें से भी अनेक लोगों को नहीं जानते हैं। हमारे परिवार से वहां पर कोई नहीं था, हमारे जानने वाले सभी हमारे घर पर थे। उन्होंने कहा है कि आतिशबाजी और स्टंटबाजी किसने की है? मैं उन्हें जानता और पहचानता नहीं हूं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top