मछली के लिए हाईवे पर बवाल- 30 मिनट तक चले लात घूसे- पुलिस भी..

मछली के लिए हाईवे पर बवाल- 30 मिनट तक चले लात घूसे- पुलिस भी..

गोरखपुर। 5 किलोग्राम मछली के लिए हाईवे पर तकरीबन आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दो ग्राहकों के बीच जमकर लात घूसे चले। इस दौरान एक दूसरे को गिरा गिरा कर पीटा गया। बाद में पुलिस जब दोनों को थाने ले गई तब हाईवे पर हो रहा बवाल शांत हुआ।

गोरखपुर के पीपीगंज बाजार में नेपाल जाने वाले रास्ते पर स्थित मछली शॉप पर कोलूहा का रहने वाला 33 वर्षीय मुकेश कुमार चौहान बाइक पर सवार होकर मछली खरीदने के लिए पहुंचा था।

थोड़ी देर बाद ही भगवानपुर का रहने वाला 23 वर्षीय रितिक चौहान भी वहां पर मछली खरीदने के लिए पहुंच गया। दोनों ने मछली शॉप मलिक को पांच पांच किलो मछली का आर्डर दिया।


दुकानदार के पास उस समय रोहू मछली प्रजाति की 5 किलो मछलियां ही बची हुई थी, दोनों का कहना था कि उसने पहले मछलियां पसंद की है, इसलिए उसे ही मिलनी चाहिए।

बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी, दुकानदार ने दोनों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई भी अपनी जिद से टश से मश नहीं हुआ। इसी बीच दोनों ने फोन करके अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।

इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक वहां पर पहुंच गए जिसके चलते दोबारा से गाली गलौज का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान एक पक्ष के युवक को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया गया और उसकी शर्ट फाड़ने के बाद उसके पेट और पीठ पर कई लात घूसे मारे गए।

इसके बाद दूसरे पक्ष के युवकों ने भी हमला बोल दिया, आधे घंटे तक हाइवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हटाने की कोशिश की लेकिन दोनों मारपीट में लग रहे। बाद में पहुंची अतिरिक्त पुलिस को देखकर कुछ युवक मौके से भाग गए।

लेकिन पुलिस दोनों पक्षों के दो युवकों को पकड़कर जब थाने ले गई तो हाईवे पर कट रहा गदर शांत हुआ।

Next Story
epmty
epmty
Top