दीपावली पर मचा कोहराम- झालर लगाते चौथी मंजिल से कार पर गिरे टीचर

दीपावली पर मचा कोहराम- झालर लगाते चौथी मंजिल से कार पर गिरे टीचर

प्रयागराज। घर में चल रही दीपावली की तैयारी और पांच दिवसीय श्रृंखला के मुख्य पर्व की खुशी उस समय घर और मोहल्ले के भीतर मातम पसरा गई, जब त्योहार पर रोशनी के लिए झालर लग रहे टीचर चौथी मंजिल से नीचे कार पर आ गिरे। गले में कांच धंसने से शिक्षक की मौत हो गई है।

प्रयागराज के फाफामऊ के शांति पुरम में मकान बनाकर रहने वाले मूल रूप से पंडित का पुरवा सराय इंद्रावत डेरवा निवासी 50 वर्षीय जगतपाल गुप्ता बीते दिन की देर शाम दीपावली की रोशनी के लिए अपने मकान पर झालर लग रहे थे। चौथी मंजिल पर झालर लगाते समय अचानक से उनका पर फिसला और वह धड़ाम से नीचे खड़ी स्कॉर्पियो पर जा गिरे।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पर अधिक ऊंचाई से गिरने की वजह से गाड़ी का शीशा टूट गया और उससे निकले कांच टीचर के गले में धंस गए। गिरते ही परिवार और आसपास के लोग धमाके की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

टीचर को घायल हुए देख परिजन और आसपास के लोग उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां कुछ समय बाद ट्रीटमेंट के दौरान उनकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजन जब टीचर के शव को पैतृक गांव में लेकर पहुंचे तो वहां पर बुरी तरह से मातम पसर गया।

Next Story
epmty
epmty
Top