PM मोदी को गाली मामले में बवाल-भाजपाई एवं कांग्रेसियों में चले लठ-पथराव

पटना। राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच के ऊपर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले में प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले, इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई।
शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सार्वजनिक रूप से मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले को लेकर बड़ा बवाल हो गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान भाजपा कार्य कर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गई, थोड़ी देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी नारेबाजी करनी शुरू कर दी, इस दौरान दोनों ही दलों के कार्यकर्ता देखते ही देखते आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे, जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कांग्रेस दफ्तर के गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में जमीन पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सड़क पर जाम लग गया है।
फिलहाल कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।