अतिक्रमण हटाने के विरोध में बवाल- मारपीट में निगमकर्मी समेत पांच घायल

आगरा। अतिक्रमण को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने वाले लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया। दोनों तरफ से चले लाठी डंडों की चपेट में आकर नगर निगम कर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर भी हंगामा किया है।
बुधवार की दोपहर नगर निगम की टीम सराय ख्वाजा क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए गई थी। पहले तो नगर निगम की टीम ने यहां शराब के ठेके के पास पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के चालान काटे।
इसके बाद नाले पर किए गए अतिक्रमण के रूप में बनाई गई दुकानें गिरा दी गई। तिरपाल गिरने के साथ ही नाले पर रखा फर्नीचर ध्वस्त कर दिया गया। इससे गुस्साए लोगों ने नगर निगम की टीम को घेर लिया।
दोनों तरफ से हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम व अन्य सफाई कर्मचारी सहित दोनों तरफ से पांच लोग घायल हो गए।
हंगामा होने से सड़क पर जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।