सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल- बरसाए पत्थर- की नारेबाजी

नागौर। महाराजा सूरजमल की मूर्ति सार्वजनिक स्थल पर लगाने के मामले को लेकर दो पक्षों के आमने-सामने आने के बाद एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए और नारेबाजी की गई। मौके पर मौजूद पुलिस तथा आरएसी के जवानों ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ा।
मंगलवार को नागौर के जोधीयासी गांव के बस स्टैंड चौराहे पर दोपहर बाद सार्वजनिक स्थल पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थर बरसाए और नारेबाजी की।
एक पक्ष का कहना है कि उन्हें महापुरुष की मूर्ति लगाने से नाराजगी नहीं है। सार्वजनिक स्थल की बजाय गांव में कहीं अन्य पर महापुरुष की प्रतिमा को लगा दिया जाए। जबकि दूसरे पक्ष का दावा है कि ग्राम सभा ने यहां पर मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पास कर दिया है।

महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर हुए पथराव और नारेबाजी के बाद एक्शन में आई पुलिस और आरएसी के जवानों ने खडदू काट रहे दोनों पक्षों के लोगों को लाठियां फटकार कर मौके से खदेड़ा। फिलहाल मौके पर नो थानों की पुलिस, आरएसी और क्विक रिस्पांस टीम के जवान तैनात किए गए हैं। मौजूदा समय में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में होना बताई गई है।


