वॉलमार्ट में हंगामा- चाकूबाजी में दर्जनभर घायल- जांच में जुटी पुलिस

वाशिंगटन। मिशिगन राज्य के ट्रैवर्स सिटी के पास स्थित वॉलमार्ट के भीतर अंजाम दी गई चाकू बाजी की घटना में कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं, हमले की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने चाकू बाजी की वारदात में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रविवार को अमेरिका में मिशिगन राज्य पुलिस के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि राज्य के ट्रैवर्स सिटी के पास स्थित वॉलमार्ट के भीतर स्थानीय समय के अनुसार शनिवार को हमलावरों द्वारा चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मुनसन हेल्थ केयर की मुख्य संचार अधिकारी मेगन क्राउन ने बताया है कि चाकू बाजी की इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं, जिनका ट्रैवर्स सिटी के मुनसन हॉस्पिटल सेंटर में ट्रीटमेंट चल रहा है।
उन्होंने बताया है कि डॉक्टरों द्वारा इस बात की जांच की गई है कि घायल हुए लोगों को कितनी गंभीर चोट आई है? इस घटना के बारे में पुलिस और अस्पताल की ओर से और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।