ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा में बवाल- भीड में एक का फूटा सिर

ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा में बवाल- भीड में एक का फूटा सिर

बस्ती। ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा के दौरान हुए विवाद की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान हुई धक्का मुक्की के चलते भीड़ में शामिल एक व्यक्ति को सिर में चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को ईसाई समुदाय की ओर से पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रानी पोखर के पास प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मामले की जानकारी प्राप्त होते ही विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने समर्थकों के साथ प्रार्थना सभा स्थल पर पहुंच गए। उनकी मौजूदगी से माहौल तनाव पूर्ण हो गया।


इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और नौबत हाथापाई होने तक पहुंच गई। बवाल की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया।

इस दौरान पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की गई, जिसके चलते भीड़ में शामिल एक व्यक्ति के सिर में चोट लग गई। लहू लुहान हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल थाना पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है ।

अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच जारी है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Next Story
epmty
epmty
Top