AMU में फिर बवाल- स्कूटी और कार टकराने के विवाद में चली गोली

AMU में फिर बवाल- स्कूटी और कार टकराने के विवाद में चली गोली

अलीगढ़। मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक बार फिर से गोली चल गई है। स्कूटी और कार टकराने के विवाद में आरोपी ने एएमयू स्टूडेंट की तरफ रुख करके हवा में गोली दाग दी। जिससे स्टूडेंट बाल बाल बच गया। लेकिन गोली चलने से कैंपस के अंदर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने से होता हुआ एलएलबी स्टूडेंट वरुण शनिवार की देर शाम अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था।

इसी दौरान उसकी स्कूटी बाहरी युवक मयंक ठाकुर की स्कॉर्पियो कार से टकरा गई, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया।

आरोप है कि बाहरी युवक मयंक ने इस दौरान एलएलबी के स्टूडेंट के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी अपनी कार को लेकर मौके से भाग निकला।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

घटना के संबंध में जब पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top