छांगुर का करीबी गुर्गा कोर्ट लिपिक गिरफ्तार- जमीन की डील में..

बलरामपुर। जमीनों की फरीद फरोख्त में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की मदद करने वाले करीबी गुर्गे कोर्ट लिपि को गिरफ्तार किया गया है। राजधानी लखनऊ से पकड़ा गया कोर्ट लिपिक पुणे में हुई 16 करोड़ की जमीन की डील में शामिल रहा है।
रविवार को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश एटीएस की ओर से की गई बड़ी गिरफ्तारी के अंतर्गत बलरामपुर न्यायालय के लिपिक राजेश कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए कोर्ट लिपिक राजेश कुमार उपाध्याय को धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा और जलालुद्दीन का सहयोगी होना बताया जा रहा है।
जानकारी मिल रही है कि अरेस्ट किए गए कोर्ट लिपिक राजेश उपाध्याय की पत्नी के नाम पुणे में एक जमीन है, इस जमीन की 16 करोड रुपए की डील की एटीएस द्वारा जांच की जा रही है।
वाराणसी के रहने वाले राजेश के खिलाफ राजद्रोह की साजिश, धोखाधड़ी, वर्गों के बीच नफरत फैलाने और धर्म परिवर्तन कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।