लोकसभा में आयोजित सम्मेलन की विशेष बैठक में चेयरपर्सन ने किया प्रतिभाग

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत-2047 संकल्प को पूर्ण करने के लिए देश के नगरीय निकायों को बड़ी भूमिका निभाने को तैयार करने के उद्देश्य से हरियाणा में आयोजित किये गये देश के प्रथम राष्ट्रीय स्थानीय निकाय अध्यक्ष सम्मेलन में देश के प्रमुख नगर निगमों के महापौर और नगरपालिका परिषद्ों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया,इसमें नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप भी शामिल रहीं। वो मुजफ्फरनगर की पहली चेयरपर्सन बनीं, जिनके द्वारा संसद भवन में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग कर देश और दुनिया के प्रमुख शहरी निकायों के बेस्ट वर्किंग प्रेक्टिस को समझा और प्रशिक्षण पाया।

नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि लोकसभा एवं हरियाणा विधानसभा के समन्वय में गुरूग्राम के मानेसर स्थित आईसीएटी सेंटर में दो दिवस राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन हुआ। शुक्रवार को इसका समापन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कैपेसिटी बिल्डिंग पर जोर दिया। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिधा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश एवं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अलावा अन्य प्रमुख वक्ता भी शामिल रहे, जिन्होंने नगर निकायों को सशक्त, पारदर्शी व जनहितकारी बनाने के लिए अपने विचार साझा किए और नगर निकायों की भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। उनका संबोधन हम सभी निकाय जनप्रतिनिधियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
सम्मेलन के समापन के उपरांत सभी निकाय अध्यक्षों को दिल्ली स्थित पार्लियामेंट हाउस का भ्रमण कराया गया। संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा का भ्रमण यादगार रहा। लोकसभा में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत एक विशेष शिष्टाचार बैठक आयोजित की गई। इसमें देशभर से प्रमुख नगर पालिका अध्यक्ष व नगर निगमों के महापौर उपस्थित रहे। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि संसद में आयोजित इस विशेष बैठक का अनुभव खास रहा। यहां विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए नगर निकायों की भूमिका, चुनौतियाँ व भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए निकायों को अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
कहा कि उनके लिए यह अनुभव एक गौरव का विषय रहा, पहली बार मुजफ्फरनगर पालिका से कोई चेयरमैन संसद तक पहंुची है। यहां पर हमें देश और दुनिया के निकायों में नवाचार के माध्यम से हो रहे विकास और कार्यों से अपने शहर का स्वरूप बदलने की प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला। इस सम्मेलन में सामने आई निकायों की बेस्ट प्रैक्टिस को हम यहां लागू करने का प्रयास करेंगे। मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि केन्द्र सरकार ने शहरों के स्वरूप बदलने के लिए दुनिया के कुछ विशेष शहरों के निकायों की बेस्ट प्रैक्टिस को यहां लागू करने के लिए स्पेन के साथ एमओयू किया है और इसमें निकायोें के लिए एक अर्बन चैलेंज फंड शुरू किया गया है। हम प्रयास करेंगे कि इस फंड के लिए अपनी पालिका को क्वालीफाई करायें। हमारा प्रयास रहेगा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूर्ण करने के लिए समर्पित नगर सेवा के माध्यम से सशक्त भारत निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पायें।