आग़ा खालिद फाउंडेशन के चैयरमेन का टीम के सदस्यों ने किया सम्मान

सरधना। स्वतंत्रता दिवस पर आगा खालिद फाउंडेशन द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच के बाद, एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मैच में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह टीम विजयी रही, जिसकी स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की। फाउंडेशन के कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों टीमों शहीद भगत सिंह और वीर अब्दुल हमीद के खिलाड़ी, अंपायर और कोच मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत आगा अली शाह ने सभी का स्वागत करके की, जबकि संचालन राशिद कुरैशी ने किया। आग़ा अली शाह का सम्मान करते हुए राशिद कुरैशी ने साथियों सहित पगड़ी बांधी और दीपक शर्मा और साथियों ने सम्मान स्वरूप फ़ोटो कोलाज़ भेंट किया। आपसी सद्भावना का संदेश देने के लिए सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर और मिमिक्री का भी आयोजन हुआ। म्यूजिकल चेयर में एडवोकेट सुहैल शाह विजेता रहे, वहीं मिमिक्री में पूर्व प्रधान मौ ज़फ़र ने बाजी मारी। इस अवसर पर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह, वीरेंद्र चौधरी, ज़ीशान कुरैशी, पंकज जैन और अन्य वक्ताओं ने आपसी भाईचारे पर अपने विचार रखे। अंत में, आगा अली शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में ज़फ़र प्रधान, शादाब खान, असद ग़ालिब, डॉक्टर हाशिम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी उपस्थित रहे।