CCSU में पेट्रोल बम कांड में एक्शन-आधा दर्जन निष्कासित- नो सस्पेंड

CCSU में पेट्रोल बम कांड में एक्शन-आधा दर्जन निष्कासित- नो सस्पेंड

मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय बॉयज हॉस्टल में पेट्रोल बम फोड़ने के मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से बड़ा एक्शन लेते हुए आधा दर्जन छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। बाकी बचे नो स्टूडेंट हॉस्टल से सस्पेंड कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

सोमवार को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय बॉयज हॉस्टल में करवा चौथ की रात पेट्रोल बम फोड़ने के मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से बड़ा एक्शन लेने की जानकारी मिल रही है।

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस घटना के मामले में मेडिकल थाने पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना के संबंध में सुमित नामक छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

विश्वविद्यालय की ओर से इस मामले में 200 छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। हॉस्टल से 6 स्टूडेंट निष्कासित करने के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने नो छात्रों को हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया है। अब यह स्टूडेंट हॉस्टल में नहीं रह सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top