CBI करेगी मनीषा की मौत की जांच- एम्स में पोस्टमार्टम पर अड़े ग्रामीण

CBI करेगी मनीषा की मौत की जांच- एम्स में पोस्टमार्टम पर अड़े ग्रामीण

चंडीगढ़। महिला टीचर मनीषा की मौत सरकार के गले की फांस बन गई है, पब्लिक के आगे झुकी सरकार ने कहा है कि लेडी टीचर मनीषा की मौत की सीबीआई जांच होगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बावजूद मनीषा के परिजन और ग्रामीण दिल्ली एम्स में मनीषा की लाश के पोस्टमार्टम पर अड गए हैं।

बुधवार को गांव ढाणी लक्ष्मण में हुई गांव वालों की पंचायत के बाद ग्रामीणों की ओर से महिला टीचर मनीषा की लाश का पोस्टमार्टम राजधानी दिल्ली के एम्स में करने की मांग उठाई गई है।


ग्रामीणों की ओर से लिए गए फैसले में कहा गया है कि पहले एम्स के डॉक्टर मनीष के शव के सैंपल लें और उसके बाद ही डेड बॉडी को अस्पताल से उठाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भिवानी के सरकारी अस्पताल और रोहतक के पीजीआई में मनीषा का पहले ही पोस्टमार्टम हो चुका है, जिसमें हत्या की संभावना से इनकार करते हुए मनीष की मौत को सुसाइड करार दिया गया है।

उधर सरकार की ओर से महिला टीचर मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से कराने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हम परिवार की मांग पर मनीषा की मौत की जांच सीबीआई के हवाले कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top