रेलवे दफ्तर में सीबीआई का छापा- महिला कर्मी रिश्वत लेते अरेस्ट

लखनऊ। रेल विभाग के डीआरएम दफ्तर में तैनात कर्मचारियों द्वारा खेले जा रहे भ्रष्टाचार के खेल को उजागर करते हुए छापा मार कार्यवाही करने वाली सीबीआई ने दफ्तर में तैनात महिला रेल कर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सीबीआई के इस छापे से डीआरएम के दफ्तर में काफी समय तक अफरा तफरी मची रही।
राजधानी लखनऊ में सीबीआई की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सोमवार की देर शाम रेलवे के डीआरएम दफ्तर पर छापामार कार्यवाही की गई।

सीबीआई की टीम ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मिशन गति शक्ति प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग अनुभाग में तैनात अंजुम निशा बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
आरोप है कि एक बिल पास करने के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला बाबू ने ठेकेदार से घूस मांगी थी, ठेकेदार का तकरीबन 3 करोड रुपए का बिल विभाग में अटका हुआ था।
आरोप है कि अंजुम निशा ने 3 करोड रुपए के इस बिल को पास करने की एवज में कुल धनराशि का एक प्रतिशत कमीशन यानी लगभग ₹300000 की घूस की डिमांड की थी।
महिला कर्मी की सीबीआई के पास शिकायत करने वाला ठेकेदार पिछले 2 महीने से लगातार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली के चक्कर काट रहा था।
ठेकेदार ने विभाग को सीधे रिश्वत देने के बजाय भ्रष्टाचार के इस मामले की शिकायत राजधानी दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि के बाद राजधानी दिल्ली और लखनऊ की सीबीआई की संयुक्त टीम ने सोमवार की देर शाम अपना जाल बिछाया और महिला बाबू को जैसे ही ठेकेदार ने लिफाफे में रिश्वत की राशि सौंपी वैसे ही सीबीआई की टीम ने महिला कर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।