CBI की रेड- हाईकोर्ट के जाने माने वकील को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

चंडीगढ़। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जाने माने वकील को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई का दावा है कि उसके पास रिश्वतखोरी के इस मामले की फोन रिकॉर्डिंग मौजूद है।
चंडीगढ़ के सेक्टर- 15 में सीबीआई द्वारा रिश्वतखोरी के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जाने-माने वकील जतिन सलवान को₹500000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई का आरोप है कि अरेस्ट किए गए अधिवक्ता ने अपने क्लाइंट से कहा था कि केस में जज से मदद दिलाने के लिए 30 लाख रुपए देने होंगे। रिश्वतखोरी के इसी मामले में सीबीआई द्वारा सेक्टर- 41 के रहने वाले सतनाम की भी गिरफ्तारी की गई है।
रिश्वतखोरी के मामले में हाई कोर्ट के अधिवक्ता समेत दो लोगों की गिरफ्तारी करने वाली सीबीआई का कहना है कि उसके पास रिश्वतखोरी के इस मामले की फोन रिकॉर्डिंग मौजूद है। पहले ₹500000 लेते समय सीबीआई ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।