3 दिन से लापता पशु कारोबारी आम के पेड़ से लटका मिला- पुलिस ने शुरू..

3 दिन से लापता पशु कारोबारी आम के पेड़ से लटका मिला- पुलिस ने शुरू..

मुजफ्फरनगर। आम के बाग में खड़े पेड़ पर पिछले तीन दिन से लापता होना बताएं जा रहे 50 वर्षीय पशु कारोबारी के लटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के खेडी गनी गांव में स्थित ग्राम प्रधान के आम के बाग में खड़े पेड़ पर पिछले तीन दिन से लापता होना बताएं जा रहे मोहम्मदपुर निवासी 50 वर्षीय कृष्णा कश्यप पुत्र भोला कश्यप की लाश लटकी हुई मिली है।

लाश को पेड़ पर लटका देख इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची फुगाना पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि कृष्णा कश्यप रहस्यमय तरीके से पिछले तीन दिन से लापता चल रहा था, पशुओं की खरीद बेच का काम करने वाला कृष्णा 3 दिन पहले दोपहर में खाना खाने के बाद अपने घर से निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा की गई तलाश में कृष्ण का कहीं पता नहीं चला।

रविवार की सवेरे खेड़ी गनी गांव के प्रधान ऋषिपाल के आम के बाग में ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका कृष्णा का जब शव देखा तो सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन कृष्णा की लाश को देखकर भावुक हो गए।

Next Story
epmty
epmty
Top